झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली और शब-ए- बारात को लेकर सुरक्षा कड़ी, कई शहरों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - होली और शब ए बारात पर झारखंड में प्रशासन अलर्ट

होली और शब ए बारात को लेकर झारखंड में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. हुड़दंगियों से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं. इस बार सरकार की निर्धारित गाइडलाइन के तहत पर्व मनाने की अपील की गई है. रांची, गिरिडीह, चाईबासा समेत कई शहरों में सुरक्षा के लिहाज से फ्लैग मार्च निकाला गया.

फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 27, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:34 PM IST

रांचीः होली और शब ए बारात को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची, गिरिडीह, चाईबासा समेत अन्य शहरों में पुलिस ने शांति कमेटी की बैठक लेकर लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की है. राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में संबंधित इलाकों के थाना प्रभारी और डीएसपी शामिल रहे.

रांची में फ्लैग मार्च.

यह भी पढ़ेंःसालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानिए वजह

रांची में 3000 से अधिक जवान तैनात

कोतवाली डीएसपी यशोधरा और सिटी डीएसपी अमित के नेतृत्व में कोतवाली ,लोअर बाजार ,डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. राजधानी में होलिका दहन की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च के बाद राजधानी रांची में 3000 से अधिक जवानों को तैनात कर दिया गया है. खासकर ऐसे इलाके जहां पूर्व में सांप्रदायिक मामलों को लेकर मामले सामने आए थे, वहां विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है.

रांची के सीनियर एसपी ,सिटी एसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदार अगले 2 दिनों तक खुद पूरे शहर पर नजर रखेंगे. इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर काबू पाने के लिए भी पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं.

गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

होली एवं शब- ए- बरात को लेकर बगोदर थाना पुलिस द्वारा बगोदर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके माध्यम से दोनों त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल एवं सरकार की गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की गई. मार्च का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह व थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह कर रहे थे.

चाईबासा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस

चाईबासा में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा अपील करते हुए बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पर्व-त्योहार को देखते हुए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि, रामनवमी, ईस्टर समेत अन्य पर्व-त्योहार में लोगों की भीड़ लगाने पर रोक लगा दी है.

वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या पूरे भारतवर्ष में बढ़ रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी परंतु धीरे-धीरे जिले में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

पाकुड़ में धारा 144 लागू

पाकुड़ में कोरोना संक्रमण के संभावित फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. होली और शब ए बारात के मौके पर यदि मजमा लगाया या होली जुलूस निकाला तो इसका परिणाम भी भुगतना होगा. ऐसा इसलिए प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है. एसडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details