रांची:रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे मोराबादी मैदान को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है. हर तरफ मैदान तिरंगे में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरे मोराबादी मैदान में अपना सुरक्षा घेरा बना लिया है.
यह भी पढ़ें:Positive भारत Podcast : हौसले और हिम्मत से पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा लहराया
अधिकारियों ने लिया जायजा
15 अगस्त को सुबह 9 बजे मोराबादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में कोई त्रुटि न रह जाए और साथ ही सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए वरीय अधिकारी खुद देर रात तक मोराबादी मैदान में बने रहे. रांची के सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, लालपुर थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी 14 अगस्त की देर रात तक मोराबादी मैदान की सुरक्षा का जायजा लेते रहे. सिटी एसपी ने पुलिस बल को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद रखने की बात कही. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोराबादी मैदान में 500 पुलिस बल के साथ-साथ 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे.
ड्रोन से होगी निगरानी