रांची: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा पर शहर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के डीएसपी और थानेदारों के साथ सोमवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसएसपी ने हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया. थानेदारों को अपने-अपने इलाके के पेट्रोलिंग पार्टी और गश्ती दल पर नजर रखने को कहा. एसएसपी ने थानेदारों से कहा है कि शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाएं, जितने भी आसामाजिक तत्व हैं उनकी सूची बनाएं और उन्हें धारा 107 के तहत नोटिस दें.
ये भी पढ़ें:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए हरेक बूथ पर तैनात रहेंगे जवान, खर्च पर होगी कड़ी नजर
एसएसपी ने थानेदारों को यह भी कहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान संगठन के लोगों द्वारा भड़काऊ गाना बजाये जाने पर रोक लगाएं. ऐसी शिकायत मिलती है तो अविलंब कार्रवाई करें. एसएसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा की. साथ ही वाहन चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा है कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में एक हजार से अधिक फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसमें झारखंड जगुआर, रैफ, सैफ और झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर: एसएसपी ने रात के समय में मुख्य मार्ग के अलावा गली-मुहल्लों में भी नियमित अंतराल पर गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में खामी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गणतंत्र दिवस को देखते हुए थानेदारों को अपने-अपने इलाके के होटलों व लॉज में चकिंग करने को कहा गया. आने जाने वाले मेहमानों का सत्यापन का निर्देश दिया गया. साथ ही, एंटी क्राइम चेकिंग चलाकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच-पड़ताल करने को कहा है.
शातिर अपराधियों की सूची बनाकर सीसीए लगाने का भेजें प्रस्ताव: एसएसपी ने जेल से बाहर आये अपराधियों पर विशेष नजर रखने को कहा. शातिर अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने के साथ उसकी गतिविधियों पर ध्यान रखने को कहा गया है. यह भी कहा कि जो अपराधी जेल से बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक कार्य में जुट गया है, उसकी सूची तैयार की जाए. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लंबित वारंट, कुर्की जब्ती में लेटलतीफी करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इंटरनेशनल मैच के बारे में भी किस तरह सुरक्षा व्यवस्था रखनी है, एसएसपी ने दिशा निर्देश दिये हैं.