रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मैच (India South Africa odi match in Ranchi) को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. मैच देखने के लिए सिर्फ झारखंड के ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी लोग लगातार पहुंच रहे हैं. लोग टिकट काउंटर पर सुबह 4:00 बजे से ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 6 अक्टूबर से टिकट की बिक्री काउंटर पर शुरू हो गई थी. जिसके बाद लगातार लोग काउंटर पर पहुंचकर टिकट खरीदने आ रहे हैं. टिकट काउंटर से टिकट खरीदने आए लोगों ने कहा कि स्टेडियम (Jsca stadium Ranchi) प्रबंधन के द्वारा बेहतर इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिस वजह से दूरदराज से आए लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें:भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में पुलिस बल तैनात, रविवार को होगा मुकाबला
ब्लैक में टिकट बेचने का आरोप: लोगों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने जब टिकट काउंटर पर आए लोगों से बात की तो बिहार, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने एक स्वर में कहा कि टिकट खरीदने में काफी धांधली हो रही है. लोगों ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है. ऑनलाइन बुकिंग करने के बावजूद भी लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. टिकट काउंटर के अंदर बैठे कर्मचारी गलत तरीके से एक-एक व्यक्ति को 20 से 25 टिकट दे रहे हैं. वहीं जो लोग सुबह से खड़े हैं उन्हें एक भी टिकट नसीब नहीं हो पा रहा है.
India vs South Africa ODI: टिकट को लेकर धांधली, ब्लैक में बेचने का आरोप
रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच (India South Africa odi match in Ranchi) को लेकर लोगों में उत्साह है. झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग मैच देखने रांची पहुंच रहे हैं लेकिन, इस बीच टिकट को लेकर लोगों में निराशा है. लोगों का कहना है कि घंटों खड़े रहने के बाद भी टिकट नहीं मिल रही है, टिकट को लेकर धांधली चल रही है.
व्यवस्था पर उठे सवाल:ईटीवी भारत की टीम ने जब लोगों से टिकट काउंटर की व्यवस्था पर बात की तो लोगों ने नाराज मन से बताया कि व्यवस्था अच्छी नहीं है. टिकट काउंटर की संख्या भी काफी कम है, जिस वजह से काउंटर के पास काफी भीड़ हो रही है. वहीं, युवा प्रशंसकों ने कहा कि वह काफी उम्मीद के साथ टिकट खरीदने के लिए आए थे लेकिन, खराब व्यवस्था की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल पाई. वहीं, कई लोगों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी टिकट के लिए निराशा ही हाथ लगी. गौरतलब है कि प्रबंधन की ओर से यह बताया गया था कि टिकट को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी लेकिन, टिकट काउंटर खुलने के साथ ही लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे हैं.