रांची/चान्होः राजधानी के रोलबुका होली गांव में वज्रपात से किरसन विश्वा उरांव और सुनील उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से परिजन उसका इलाज करवाने के लिए मिशन अस्पताल मांडर ले गए.
रांची के चान्हो में वज्रपात ने ली 2 की जान, 4 घायल - चान्हो
चान्हो, प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में 3 स्कूली छात्र भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज मिशन अस्पताल मांडर में चल रहा है.
चान्हो में वज्रपात ने ली 2 की जान
वहीं, दूसरी घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनहट स्कूल की है. स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र घर जा रहे थे. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के लोग उपचार के लिए छात्रों को मिशन अस्पताल मांडर ले गए, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.