झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेड़ो में कोरोना से जंग जीतकर 3 युवक आया वापस, फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत - Corona patient welcome in Bero

रांची के मोरो गांव में कोरोना के तीन मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस आ गया. इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया. ये तीनों युवक दिल्ली निजामुद्दीन जमान में शामिल होने के बाद कोरोना की चपेट में आए थे.

Three youth have recovered from corona infection in bedo
युवक का स्वागत

By

Published : May 16, 2020, 8:32 PM IST

रांची: जिला के ईटकी प्रखंड के मोरो गांव के कोरोना से संक्रमित सभी तीन लोग स्वस्थ्य होकर शनिवार को घर लौट आए. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर गांव में प्रवेश कराया. कोरोना से जंग जीतकर वापस आए लोगों के स्वागत के लिए लगभग एक किमी तक की सड़क पर लाल कारपेट बिछाया गया था. कतारबद्ध होकर ग्रामीण उनपर फूलों की बारिश भी कर रहे थे.

देखें पूरी खबर

संक्रमित तीनों युवक दिल्ली निजामुद्दीन जमात से आए थे. 27 अप्रैल को इलाज के लिए इन्हें रांची ले जाया गया था. स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित लोगों के 17 परिजनों की स्वाब जांच भी की थी, जिसका रिपोर्ट निगेटिव निगेटिव आया था.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड के 12 मजदूरों की यूपी सड़क हादसे में मौत, बोकारो के रहने वाले थे सभी मजदूर

कोरोना से जंग जीतकर वापस आए लोगों का स्वागत करने के मौके पर विधायक बंधु तिर्की, प्रखंड की सीओ रश्मि लकड़ा, बीडीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, मुखिया रीना शांडिल्य, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details