रांची: जिला के ईटकी प्रखंड के मोरो गांव के कोरोना से संक्रमित सभी तीन लोग स्वस्थ्य होकर शनिवार को घर लौट आए. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर गांव में प्रवेश कराया. कोरोना से जंग जीतकर वापस आए लोगों के स्वागत के लिए लगभग एक किमी तक की सड़क पर लाल कारपेट बिछाया गया था. कतारबद्ध होकर ग्रामीण उनपर फूलों की बारिश भी कर रहे थे.
संक्रमित तीनों युवक दिल्ली निजामुद्दीन जमात से आए थे. 27 अप्रैल को इलाज के लिए इन्हें रांची ले जाया गया था. स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित लोगों के 17 परिजनों की स्वाब जांच भी की थी, जिसका रिपोर्ट निगेटिव निगेटिव आया था.