रांचीः कोरोना के चलते जारी लॉक डाउन ने लोगों का कामकाज छीन लिया है. बेरोजगार होने से जिले के युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं. पुलिस ने बेरोजगार होने पर सब्जी चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. इधर पुलिस कई ओर से आरोपियों की कराई गई कोरोना जांच में एक आरोपी संक्रमित मिला है. इसमें पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
क्या है पूरा मामला
तीनों आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वे लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे. आजीविका के लिए सब्जी का व्यापार करने की सोची पर पूंजी नहीं जुटा सके. इससे सब्जी चुराकर बेचने लगे. आरोपियों ने बताया कि वे पकड़े नहीं जा रहे थे और इसमें ठीक-ठाक पैसे मिल जा रहे थे तो यही काम करने लगे.
लालपुर मंडी से करते थे चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी रांची के लालपुर सब्जी मंडी से सब्जी की चोरी कर शहर की दूसरी सब्जी मंडियों में बेचते थे. इससे सब्जियों के व्यापारी बन गए थे. ये कई महीने से चोरी कर सब्जी बेच रहे थे. आरोपी रात में लालपुर मंडी से सब्जी की चोरी करते थे और दूसरी मंडी में बेचते थे. इस दौरान लोग या पुलिसकर्मी यहां से गुजरते थे तो उन्हें लगता था कि वे व्यापारी होंगे, जो सब्जी लोड और अनलोड कर रहे हैं. इस बीच शक होने पर कुछ लोगों ने लालपुर थाने को गड़बड़झाले की सूचना दी.