बाराबंकी:बाराबंकी पुलिस ने तीन शातिर मार्फीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 5 किलो 110 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई है. जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. तस्करी का ये धंधा झारखंड से ऑपरेट किया जा रहा था. गिरोह का सरगना झारखंड का रहने वाला है. एनडीपीएस में पिता के जेल में बंद होने से ये अवैध धंधा बेटा संचालित कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में अपराधियों ने बीसीसीएलकर्मी से की लूटपाट, आखों में पट्टी बांधकर 4 घंटे तक घुमाया
अवैध मार्फीन बरामद
सर्विलांस टीम और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को दादन चौराहे के पास से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पांच किलो एक सौ दस ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली कार भी बरामद हुई है. तस्करों के पास से बरामद अवैध मार्फीन की अंतराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
झारखंड से ऑपरेट हो रहा तस्करी का धंधा
पकड़े गए अभियुक्तों में अवधेश कुमार पुत्र बिजेंद्र दांगी झारखंड प्रदेश के चतरा जिले के पथरगड्ढा थाने के चौथा गांव का रहने वाला है. ये तस्करी के नेटवर्क का सरगना है. इसके अलावा सद्दाम उर्फ अफसार बाराबंकी जिले के असंदरा थाने के पारा इब्राहिम का निवासी है, तीसरा अभियुक्त कृष्ण कुमार मिश्र है जो लखनऊ जिले के गुडम्बा थाने के सेक्टर एच-जानकीपुरम का रहने वाला है.