झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: बंद घर से लाखों की जेवरात की चोरी, तीन गिरफ्तार - Fight with fishermen

पलामू पुलिस ने बंद घर से लाखों की चोरी करने वाले तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बंजारी मोहल्ले में 11 मई को 15 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी हुई थी.

three thief arrested
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2021, 10:56 PM IST

पलामू: जिला में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन चोर सबरे आलम, शाहबाज आलम और वकील आलम को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी केिए गए लाखों के जेवरात भी बरामद किए गए. 11 मई को बंजारी मोहल्ला के सरफराज आलम के घर से 15 लाख से अधिक की चोरी हुई थी, इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- पलामू: शौच के लिए निकली 70 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी ने घटना को दिया अंजाम


मछुआरों से मारपीट, कई जख्मी
झारखंड-बिहार सीमा पर मौजूद हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सिरनिया डैम में अज्ञात हमलावरों ने मछुआरों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दो मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक मछुआरों को चोट लगी है. इससे पहले सिरनिया डैम में भी कुछ दिनों पहले भी हमला हुआ था. जिसमें हमलावरों ने मछुआरों का कैंप जला दिया था. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details