रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कोतवाली थाना के तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी रांची के सिटी एसपी सौरव को दी गई है.
रांची मॉब लिंचिंग मामलाः दारोगा सहित तीन सस्पेंड, सिटी एसपी करेंगे जांच
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई हुई है. जिसमें रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कोतवाली थाना के तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में मॉब लिंचिंग! सवालों के घेरे में पुलिस और सदर अस्पताल
कौन-कौन हुए निलंबित
कोतवाली मॉब लिंचिंग मामले में एसएसपी रांची ने देर रात कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना के दारोगा वैभव सिंह, जमादार विजय शंकर सिंह और जमादार विश्राम तिग्गा को निलंबित कर दिया. मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए केस का आईओ दूसरा थाना के इंस्पेक्टर को बनाया गया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सिटी एसपी सौरभ को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
अब तक चार गिरफ्तार
कोतवाली के अपर बाजार इलाके में चोरी के आरोप में सचिन नामक युवक की पीट-पीटकर सोमवार को हत्या कर दी गई थी. मामले में सचिन की मां के बयान पर 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
मेडिकल बोर्ड की देखरेख में हुआ पोस्टमार्टम
मृतक सचिन वर्मा का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में रिम्स में करवाया गया. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान उसकी वीडियोग्राफी भी की गई.