झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, यौन शोषण और धोखाधड़ी का है आरोप

रांची पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड (Suspended three sub inspectors of Ranchi police) किया गया है. इसमें एक सब इंस्पेक्टर पर यौन शोषण और दो सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप है.

Incharge City SP Naushad Alam
रांची पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

By

Published : Dec 19, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:05 PM IST

रांचीःलालपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शशांक के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, ओरमांझी थाने में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर पर पैसा लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा है. इस घटना की सूचना रांची के सीनियर एसएसपी को मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों सब इंस्पेक्टर को निलंबित (Suspended three sub inspectors of Ranchi police) कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःAK-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी गिरफ्तार, आधा दर्जन कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी

ओरमांझी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर इमरान अंसारी और सदानंद ने एक आरोपी को थाने के बाहर एक लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया. सब इंस्पेक्टर शशांक पर यौन शोषण का आरोग लगा है. एक आरोपी सब इंस्पेक्टर गायब है और दो सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर हैं.


लालपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शशांक के खिलाफ लालपुर थाने में ही प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि मोबाइल गायब होने के एक मामले में लालपुर थाने में आवेदन देने पहुंची थी. इसी दौरान सब इंस्पेक्टर शशांक से मुलाकात हुई थी. फिर धीरे धीरे प्यार में बदल गया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि शशांक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी दौरान गर्भवती हो गई. लेकिन शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. केस दर्ज होने के बाद सब इस्पेक्टर थाना छोड़कर फरार है.

रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रांची के दो थानों में पदस्थापित तीन सब इंस्पेक्टर को डीएसपी की रिपोर्ट के बाद रविवार को निलंबित किया गया है. इस मामले में आगे की करवाई विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details