रांची: झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा के तबादले पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस, मेडिका अस्पताल में चल रहा है इलाज
अनिल पालटा के तबादले पर उठे सवाल?
तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादले में सबसे हैरानी वाला पोस्टिंग आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा की है. सीआईडी एडीजी के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अनिल ने कई कार्रवाई की थी, और कईयों के ऊपर कार्रवाई होनी तय थी. लेकिन अचानक ट्रांसफर कर उन्हेंं एडीजी रेल बना दिया गया है. वहीं इसी साल मार्च महीने में एडीजी मुख्यालय और एडीजी अभियान दोनों का कमान संभाल रहे आईपीएस अधिकारी आरके मलिक को भी 4 महीने में ही तबादला कर एडीजी वायरलेस बना दिया गया है.