झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बाल सुधार गृह के बंदियों को किया जा रहा रिहा, पहले 3 कैदियों को मिली 45 दिनों की जमानत - रांची बाल सुधार गृह से तीन कैदी रिहा

रांची में 3 बाल कैदियों को 45 दिनों के लिए जमानत दिया गया है. सभी बाल कैदियों को उनके मां-बाप के हवाले कर दिया गया है. तीनों रांची के ही रहने वाले हैं. उनके घर तक जाने की व्यवस्था भी किशोर न्याय बोर्ड ने की थी.

three prisoners released from Ranchi Child Correctional Home for forty five days
कोरोना को लेकर बाल सुधार गृह के बंदियों को किया जा रहा रिहा

By

Published : Apr 16, 2020, 6:57 PM IST

रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए छोटे-मोटे अपराध में शामिल डुमरदगा बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों को 45 दिनों के लिए जमानत पर छोड़ा जाएगा. सर्वोच्च न्यायायल के निर्णय पर झारखंड हाईकोर्ट ने इसे लेकर किशोर न्याय बोर्ड को आदेश जारी किया था.

देखें पूरी खबर

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की अदालत ने सुनवाई करते हुए तीन बाल कैदियों की जमानत स्वीकार कर ली है. तीनों को 45 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया है. बाल कैदियों को उनके मां-बाप के हवाले किया गया. तीनों रांची के ही रहने वाले हैं. उनके घर तक जाने की व्यवस्था भी किशोर न्याय बोर्ड ने की थी.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः कोविड-19 हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी, इलाके को सेनेटाइज कर रहे कोरोना वारियर्स

आपको बता दें कि वर्तमान में बाल सुधार गृह में 130 बाल कैदी रह रहे हैं. जमानत के लिए 14 केसों को चिह्नित किया गया है. न्यायायुक्त नवनीत कुमार के आदेश पर डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने डुमरदगा बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने पदाधिकारियों से महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अपने सामने पूरे बाल सुधार गृह को सेनेटाइज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details