रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए छोटे-मोटे अपराध में शामिल डुमरदगा बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों को 45 दिनों के लिए जमानत पर छोड़ा जाएगा. सर्वोच्च न्यायायल के निर्णय पर झारखंड हाईकोर्ट ने इसे लेकर किशोर न्याय बोर्ड को आदेश जारी किया था.
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की अदालत ने सुनवाई करते हुए तीन बाल कैदियों की जमानत स्वीकार कर ली है. तीनों को 45 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया है. बाल कैदियों को उनके मां-बाप के हवाले किया गया. तीनों रांची के ही रहने वाले हैं. उनके घर तक जाने की व्यवस्था भी किशोर न्याय बोर्ड ने की थी.