साहिबगंज:भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से 6 से 10 फरवरी 2021 तक असम के गुवाहाटी शहर में आयोजित होने वाली 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साहिबगंज के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड ने साहिबगंज जिले से बालक वर्ग के लिए दो और बालिका वर्ग के लिए एक खिलाड़ी का चयन किया है.
इनका हुआ चयन
प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु साहिबगंज प्रखंड निवासी रतन कुमार अंडर 18 की 3000 मीटर, बालिका एथलेटिक्स डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनी बरहरवा निवासी हुस्न आरा परवीन अंडर 16 की लम्बी कूद और डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स केंद्र सकरीगली के ट्रेनी तालझारी प्रखंड निवासी आकाश यादव अंडर 20 में जेवलिन थ्रो के लिए झारखंड टीम में चुने गए हैं. इसी केंद्र के एनआईएस कोच अशोक कुमार को झारखंड टीम का मैनेजर बनाया गया है. मैनेजर और सभी खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली कामख्या मेल से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए.