ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के तीन लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन, की जाएगी प्राथमिकी दर्ज - रांची में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन

राजधानी रांची में तीन लोग होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करते पाए गए हैं. तीन लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा और प्राथमिकी दर्ज करेगा. तीनों लोग लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Three people violated home quarantine in ranchi
रांची में लालपुर थाना क्षेत्र के तीन लोगों ने किया होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:25 PM IST

रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा और प्राथमिकी दर्ज करेगा. ये तीन लोग लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की टीम जब शनिवार को जांच करने इनके दिए गए पते पर पहुंची, तो सभी अपने घर से बाहर थे. कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत दूसरे राज्य से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित क्वॉरेंटाइन मैनेजमेंट सेल रांची शहर में प्रवेश करने वाले यात्रियों के होम क्वॉरेंटाइन की जांच कर रही है. जांच के क्रम में लालपुर क्षेत्र के रहनेवाले काजल पांडे, डॉ. चंद्रेश्वर राम और विजय मिर्धा द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन की पुष्टि हुई. इन सभी को दूसरे राज्य से आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को कोरोना से 3 मौत, अब तक 79 लोगों की गई जान

जिला प्रशासन ने किया संपर्क
काजल पांडे के दिए गए पते के पास पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह बरियातू में किसी अस्पताल में आई हुई हैं. डॉ. चंद्रेश्वर राम ने अपने घर का पता स्पष्ट तौर पर नहीं दिया था. टीम ने जब उनसे दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह अपने प्रोजेक्ट ऑफिस के सिलसिले में रांची से बाहर आए हुए हैं. वापस लौट कर होम क्वॉरेंटाइन हो जाएंगे, जबकि विजय मिर्धा डॉ. चंद्रेश्वर राम के ड्राइवर हैं, उनसे जब संपर्क किया तो उन्होंने स्वयं कहा कि वह रामगढ़ में हैं. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details