रांची: पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों की गिरफ्तारी का रविवार को खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि चुटिया के केतारीबगान और पंडरा इलाके से तीन नक्सलियों को दबोचा है, गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पिस्टल और गोलियां भी बरामद की गई है.
35 लोगों से पीएलएफआई के नाम पर मांगी जा चुकी है रंगदारी
पूछताछ में नक्सलियों ने खुलासा किया है कि चुटिया और रांची से सटे इलाके के जमीन कारोबारी और व्यवसायी उनके निशाने पर हैं. रांची के 35 लोगों से संगठन के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. इसमें ज्यादातर जमीन कारोबारी ही हैं. उनसे 50 से लेकर दस लाख रुपये तक की रंगदारी मांगी गई थी. इसमें से कुछ कारोबारियों ने उन्हें रकम भी दी है. कई कारोबारियों ने जल्द पैसा देने की बात कही है. पूछताछ में नक्सलियों ने उन व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों के नाम का भी खुलासा किया है.
थाने से भागने की नाकाम कोशिश
छापेमारी के दौरान एक नक्सली ने सीवरेज पाइप के सहारे भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसे एके-47 राइफल कॉक कर गोली मारने की चेतावनी दी. तभी सरेंडर किया और पाइप के सहारे ऊपर चढ़ा. गिरफ्तार नक्सलियों में नगड़ी थाना क्षेत्र का विनय तिग्गा, सनी कच्छप और नयासराय का कचना पाहन शामिल है. तीनों नक्सली पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव के दस्ते के हैं. पुनई के इशारे पर ही इलाके में लेवी की वसूली कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से दो पिस्टल के अलावा 29 गोलियां भी बरामद की है. पूछताछ में पता चला है कि रंगदारी नहीं देने पर तीनों रांची के एक जमीन कारोबारी की हत्या करने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
कमीशन की लालच में पीएलएफआई से जुड़े थे अपराधी
पकड़े गए नक्सली एरिया कमांडर पुनई उरांव के दस्ते में शामिल हैं. दस्ते में वसूले गए रंगदारी की रकम में से कमीशन का लालच दिया गया था. इसी वजह से अपराधी लगातार पीएलएफआई संगठन से जुड़ रहे हैं. व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी की रकम वसूलने के बाद पुनई उरांव के पास जमा करते हैं. राशि वसूली के एवज में उन्हें 20 से 30 प्रतिशत तक कमीशन भी दिया जाता है. इसके अलावा किराया और खाने पीने की व्यवस्था भी संगठन ही करता है.