रांची: खूंटी पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वांटेड नक्सली धर्मवीर महतो और उसके दो साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए धर्मवीर महतो पर कई नक्सल मूवमेंट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं.
खूंटी पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब खूंटी एसपी के गुप्त सूचना के आधार पर मारंगहादा थाना क्षेत्र में कई नक्सली कांडों के वांटेड धर्मवीर महतो की सक्रियता की सूचना मिली. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें धर्मवीर महतो, अमरजीत मुंडा और करम सिंह मुंडा को हथियार और भाकपा माओवादी के बैनर के साथ गिरफ्तार किया गया.