झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार समेत 3 नक्सली गिरफ्तार - रांची में नक्सली गिरफ्तार

खूंटी में 3 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें वांटेड नक्सली धर्मवीर महतो समेत उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है.

नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2019, 4:51 PM IST

रांची: खूंटी पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वांटेड नक्सली धर्मवीर महतो और उसके दो साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए धर्मवीर महतो पर कई नक्सल मूवमेंट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते एसपी आशुतोष शेखर

खूंटी पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब खूंटी एसपी के गुप्त सूचना के आधार पर मारंगहादा थाना क्षेत्र में कई नक्सली कांडों के वांटेड धर्मवीर महतो की सक्रियता की सूचना मिली. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें धर्मवीर महतो, अमरजीत मुंडा और करम सिंह मुंडा को हथियार और भाकपा माओवादी के बैनर के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:KBC की हॉट सीट पर पर पहुंची पलामू की बेटी दीपशिखा, अमिताभ के सवालों का दिया जवाब

गिरफ्तार धर्मवीर महतो पूर्व में शोमा पाहन की हत्या में संलिप्त रहा है और कई रंगदारी और नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मारंगहादा थाना में कई कांड भी दर्ज है. इनके पास से एके-47 की एक गोली, 9mm की 7 गोली, 315 का देसी कट्टा, 3.03 की 4 गोली और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का बैनर बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details