रांची:झारखंड के चर्चित नक्सली संगठन टीपीसी (TPC) के तीन सदस्यों को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने जमानत दे दी है. नक्सली संगठन टीपीसी (TPC) के सदस्य राजकुमार गंझू, विनोद गंझू और नरेश गंझू ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें-संगीत शिक्षक मामले पर झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने राज्य सरकार, SSC से मांगा जवाब
तीनों आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया. अदालत ने आरोपियों को 10-10 हजार के 2 बेल बॉन्ड जमा करने और किसी करीबी रिश्तेदार के जमानतदार होने की शर्त पर जमानत का आदेश दिया है. झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश आर मुखोपाध्याय की अदालत में चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के चर्चित नक्सली संगठन टीपीसी (TPC) के सदस्यों की जमानत याचिका पर सुनवाई की.