रांची: उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी वाहनों में राजनीतिक पार्टियों का झंडा लगाकर शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है. यह गिरोह झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करता था. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ एक पिस्टल और दो राइफल भी बरामद किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 70 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
लग्जरी वाहनों में राजनीतिक दल का झंडा लगाकर करता था शराब की तस्करी, छापेमारी में हथियार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद - Illegal liquor confiscated in Ranchi
रांची में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर लग्जरी वाहन में सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का बैनर लगाकर शराब की तस्करी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ एक पिस्टल और दो राइफल भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं:-कारोबारी से 22.70 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
आर्मी का रिटायर जवान है आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में से एक आर्मी से रिटायर जवान है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह लोग हथियार इसलिए रखते थे ताकि चेक नाके पर अगर कोई इन्हें रोके तो यह अपने आप को भी वीआईपी और राजनीतिक पार्टी का बड़ा नेता कह कर वहां से निकल सके.
बिहार विधानसभा चुनाव है टारगेट
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से शराब माफिया चुनाव को प्रभावित करने के लिए चोरी छुपे झारखंड से अवैध शराब बिहार भेज रहे हैं. शराब माफिया की योजना है कि बड़े पैमाने पर बिहार में शराब जमा कर दी जाए, ताकि ऊंचे कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाया जा सके.
सत्ताधारी पार्टी का बैनर का इस्तेमाल
झारखंड में शराब कारोबारी इन दिनों महंगी और लग्जरी वाहनों के जरिए ही शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन इस बार बकायदा सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का बैनर लगाकर शराब की तस्करी करते हुए शराब माफिया की गिरफ्तारी पहली बार हुई है. पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों के राजनीतिक पार्टियों से संबंधों को भी खंगाल रही है.