रांची:रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने शनिवार को बिहार से नेता आए. लालू के करीबी और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह ने उनसे मुलाकात की. उनके साथ शिवहर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली और छपरा के रहने वाले राजद नेता रामबाबू सिंह ने भी मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें-रिम्स के डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, आरसीटी जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा- दर्द से है राहत
मुलाकात के बाद राजद नेता सैयद फैसल अली ने कहा कि हमारे सुप्रीमो दांत दर्द से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अपने नेता का हालचाल जानने के लिए आया हूं. फैसल ने कहा कि लालू यादव का मार्गदर्शन मिला है. तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.
लालू से मिलकर निकले राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे. आने वाले समय में फिर से राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से बिहार को मजबूत बनाकर रोजगार का सृजन करेंगे.
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. तबीयत खराब होने के कारण लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. जहां मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को तीन लोग लालू से मुलाकात कर सकते हैं.