रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गए. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो घंटे के अंदर ही धर दबोचा.
क्या है मामला
हिंदपीढ़ी में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें तीन युवक घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में हिंदपीरी निवासी तनवीर उर्फ चरखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सैफ के युवक के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले का आरोप तनवीर पर लगा है. इसमें दोनों युवकों के अलावा अमन अंसारी नाम के तीसरे युवक को गंभीर चोट आई है.