रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड में तीन दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया गया है. योग के पहले दिन उमेडंडा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू किया गया. जहां लोगों को सात तरह के योग कराए गाए ताकि शरीर का इम्यूनिटी पावर बढ़ेगा और कोरोना के संक्रमण से बच सकेंगे.
कोरोना से लड़ने के लिए उमेडंडा राम मनोहर लोहिया फुटबॉल ग्राउंड में बसंत साहू ने योग कराया है. इस दौरान योग टीचर बसंत प्रसाद साहू ने कहा कि कोरोना सबसे पहले कमजोर लोगों को प्रभावित करेगा. इसके लिए करोना से लड़ने के लिए बाबा रामदेव के मार्गदर्शन पर योग करने से हमारे शरीर का इम्यूनिटी पावर बढ़ेगा और कोरोना के संक्रमण से बच सकेंगे. इसके साथ ही अपनी सुरक्षा कर सकेंगे इसलिए शरीर को ऊर्जा देने वाली योग करना बहुत ही उत्तम होगा.