रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अविनाश पांडेय तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आए हैं(Three day tour of Jharkhand Congress in charge). इस दौरान वो संगठन मजबूती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावे पार्टी और सरकार के बीच समन्वय को लेकर भी बातचीत होगी.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की भाजपा नेता से होती है बात, जांच हो CDR: बागी कांग्रेस नेता
रांची एयरपोर्ट पर पार्टी के झारखंड प्रभारी का स्वागत करने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 3 दिनों के दौरे पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंचने के बाद प्रभारी अविनाश पांडे अपने नेताओं से बात करेंगे और फिर नई कार्यसमिति के सदस्यों और जिला अध्यक्षों से रूबरू होकर उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रभारी अविनाश पांडेय सबसे पहले जिला अध्यक्षों और नई कार्यसमिति के सदस्यों से बातचीत करेंगे. उसके बाद राज्य सरकार में हो रहे कार्यों को लेकर भी मंत्रियों से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार में शामिल होने की वजह से कांग्रेस की यह जिम्मेदारी बनती है कि जनता के हितों के लिए सरकार के कार्यकलापों को जाने, ताकि जनता की जरूरत पूरी हो सके. सरकार के मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने के बाद कांग्रेस के झारखंड प्रभारी संगठन के नेताओं से भी बात करेंगे कि संगठन को कैसे मजबूत किया जाए. इस पर भी 3 दिनों के दौरे में विशेष चर्चा की जाएगी.
इसके अलावे झारखंड प्रभारी उन बागी नेताओं पर भी फैसला लेंगे, जिनके खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति ने निष्कासन की अनुशंसा की है. बता दें कि पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति ने उन 5 बागी नेताओं को निष्कासित करने की अनुशंसा की है, जिन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई कार्यसमिति के गठन के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियां की थी.