रांचीःराजधानी के मोरहाबादी मैदान में तीन दिवसीय एक्सपो कार्यक्रम की शुरुआत हुई (Three day expo organized in Ranchi). राज्यपाल रमेश बैस ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस एक्सपो कार्यक्रम में 3 दिनों तक कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे. उद्घाटन के मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:Defexpo 2022: समुद्री सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण में पनडुब्बी अंदर से कुछ इस तरह दिखती है
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची की तरफ से एक्सपो मेला का आयोजन किया गया जिसमें देश के व्यापारियों ने हिस्सा लिया. जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची के संचालक सिद्धार्थ चौधरी बताते हैं कि इसमें कुल 300 स्टाल लगाए गए हैं और करीब 8 से 10 हैंगर बनाए गए हैं. एक्सपो मेला में लगाए गए सभी स्टालों में सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर के व्यापारी आकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मेले में महिला व्यापारी एवं नए व्यापारियों के लिए स्टार्टअप की भी व्यवस्था की गई है.
एक्सपो के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष पर राज्यपाल रमेश बेस ने पांच दिवसीय एक्सपो मेला का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य अपने आप में काफी धनी है यहां पर सिर्फ जमीन के अंदर ही नहीं बल्कि जमीन के बाहर भी खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में है. सिर्फ एक अच्छे नेतृत्व और भोजन की आवश्यकता है ताकि यहां की संपदा को सही जगह उपयोग किया जा सके.
राज्यपाल ने जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची के संचालकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हिंदी में आयोजित कराया जाए क्योंकि भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है. आयोजन का संचालन अंग्रेजी भाषा में कराई जा रही थी जिसको लेकर राज्यपाल ने लोगों को सलाह देकर हिंदी को बढ़ावा देने की अपील की.
एक्सपो में बनारस और गुजरात से आए व्यापारियों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण यह स्टाल नहीं लग रहा था, लेकिन इस वर्ष स्टॉल लगाया गया है. उन्हें उम्मीद है कि इस एक्सपो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर उनके सामानों को खरीदेंगे. राजधानी के व्यापारी जेसी मुरारका बताते हैं इस तरह के एक्सपो से सिर्फ व्यापारियों को ही नहीं बल्कि मेले में आकर समान खरीदने वाले आम लोगों को भी लाभ पहुंचता है क्योंकि उन्हें इस तरह के सामान बाजार में दो गुनी से तीन गुनी कीमत पर मिलती है, लेकिन जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची की ओर से आयोजित एक्स्पो में लोगों को सामान काफी कम दाम में मुहैया करायी जा रही है.