रांची:रांची के कांके रिंग रोड इलाके से पुलिस में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी किसी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद कुछ अपराधी फरार होने में भी कामयाब हो गए.
डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार भी बरामद - रांची न्यूज
रांची पुलिस ने रविवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे थे.
क्या है पूरा मामला: सीनियर एसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास एक काले रंग के थार वाहन में कुछ संदिग्ध युवक हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना यह भी थी कि वाहन में 6 से ज्यादा अपराधी हैं जो किसी डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया. कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू की लेकिन तभी पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे. फरार हो रहे अपराधियों में से तीन को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टोप्पो, सावन टोप्पो और अनुज टोप्पो शामिल हैं.
तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, कुछ कारतूस, एक मैगजीन और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए गए हैं. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में यह बताया है कि एक बड़ी डकैती की प्लानिंग कर रहे थे. डकैती को अंजाम देने के लिए ही सात की संख्या में अपराधी एक साथ जुटे थे. इसी बीच पुलिस की टीम वहां पहुंच गई उनके कुछ साथी भागने में कामयाब हो गए जबकि वे तीनों पकड़े गए.
पूछताछ में जुटी पुलिस:राजधानी में हाल के दिनों में कुछ डकैती की वारदातें भी हुई है, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से यह पूछताछ कर रही है कि कहीं उन कांडों में भी उनकी संलिप्तता तो नही थी. रांची के तुपुदाना में भी इसी महीने एक रिटायर रेंजर के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से उन कांडों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.