रांचीः राजधानी के पंडरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग सहित तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो उम्दा किस्म के दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के दो साथी हाल में ही जेल गए थे. उन्हीं की निशानदेही पर सभी की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ेंः रांची बाल सुधार गृह में युवकों ने फेंका मोबाइल, बीड़ी-सिगरेट और लाइटर, दो धराए
Criminals Arrested in Ranchi: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पंडरा इलाके से इनकी गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों का गिरोह लूटपाट को अंजाम देता है.
हथियार के साथ खींचवाया था फोटोःदरअसल तीन दिन पूर्व ही रांची के लालपुर इलाके से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों राजू उर्फ एडबर्ट और अंकित शीनू की गिरफ्तारी की गई थी. जांच के दौरान दोनों के मोबाइल में कुछ युवको की तस्वीर हथियार के साथ पुलिस के हाथ लगी थी. मोबाइल से मिले तस्वीर के आधार पर पंडरा पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पंडरा ओपी क्षेत्र के जतरा मैदान के पास पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने जब उसे खदेड़ कर दबोचा तब वह वही अपराधी निकला जिसने हथियार के साथ अपनी फोटो खिंचवाई थी. छापेमारी के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस की टीम ने जतरा मैदान इलाके से ही हर्ष कुजूर और नीरज को धर दबोचा. दोनों की निशानदेही पर नीरज के घर से छुपा कर रखे गए दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिए गए. हथियार के साथ पकड़े गए तीन में एक 17 वर्षीय नाबालिग और बाकी दो की उम्र 18 और 20 साल है. कोविड जांच के बाद नाबालिग को बाल सुधार गृह जबकि नीरज और हर्ष कुजूर को जेल भेजा जाएगा.
एक दर्जन से ज्यादा है गिरोह में शामिलःदरअसल राजधानी में युवा वर्ग के कदम अपराध की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं. हथियार और कारतूस आसानी से उपलब्ध हो जाने की वजह से अपराध की राह उनके लिए आसान होती जा रही है. रांची के पंडरा इलाके से पकड़े गए एक नाबालिग सहित तीन के पास से भी बेहतरीन किस्म के पिस्टल बरामद किए गए. इस हथियार के बल पर ही इन लोगों ने अपना एक गिरोह तैयार कर लिया था. जो लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता था. छानबीन के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह में एक दर्जन से अधिक युवा अपराधी हैं जो छोटे छोटे आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.
गिरफ्तार नीरज का भाई भी है अपराधीःहथियार के साथ पुलिस ने जिस अपराधी नीरज को गिरफ्तार किया है उसका भाई भी अपराधी है. कुछ दिन पहले ही वह भी गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. नीरज के भाई ने ही जेल जाने से पूर्व हथियार उसे छुपाने के लिए दिया था.
हिंदपीढ़ी से खरीदे थे हथियारःपूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि उन लोगों ने हथियार रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले हथियार तस्करों से खरीदे थे. पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.