रांचीः राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके में पुलिस ने बुधवार को हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि राजधानी के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना थी. इसको लेकर अपराधी जुटे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंःदारोगा को गोली मारने वाला अपराधी का भाई चला रहा था आपराधिक गिरोह, पुलिस ने दो को दबोचा
गिरफ्तार अपराधियों में मो. चांद, मो. अमन उर्फ सुल्तान और मो. वसीम शामिल हैं, जो लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि काली स्थल रोड बगलामुखी मंदिर के पीछे की गली में हथियार के साथ जुटे थे. इसी दौरान पुलिस पहुंच गई. उन्होंने कहा कि किसकी हत्या करने के लिए जुटे थे, जो स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
पुलिस को देखते ही भागने लगे अपराधी
सिटी डीएसपी दीपक ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर थानेदार संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनी, जो बगलामुखी मंदिर के पीछे पहुंची, तो तीनों अपराधी भागने लगे. पुलिस जवानों ने खदेड़कर तीनों को गिरफ्तार किया.
हत्या के केस में जा चुका है जेल
चर्च रोड काली मंदिर रोड का रहने वाला मो. चांद का आपराधिक इतिहास है. मो. चांद पर हत्या, लूट सहित कई केस दर्ज हैं और इन मामलों में जेल भी जा चुका है. उसके खिलाफ लोअर बाजार थाने में कई मामले दर्ज हैं.