झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: उग्रवादियों के साथ मिलकर बाइक लूटने वाला 2 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी मांगने के मामले में 1 गिरफ्तार

रांची में पुलिस ने पीएलएफआई के साथ मिलकर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को दबोच लिया है. वहीं पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले से रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेख इससे पहले भी 4 बार जेल जा चुका है.

Three criminals arrested in Ranchi
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 7:59 PM IST

रांची: कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी पुल के पास पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मिलकर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं मांडर थाना क्षेत्र से कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले व्यक्ति से रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीण एसपी नौशाद अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 जून को बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, टेक्निकल सेल के सहयोग से अपराधी रंजीत उरांव और रोहित महतो को चान्हो और रातू से गिरफ्तार किया गया है, इन आरोपियों ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर संतोष उरांव और कृष्णा यादव के साथ मिलकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर संतोष उरांव के घर से लूट की बाइक भी बरामद की गई है, पीएलएफआई के दोनों एरिया कमांडर फरार हैं, वो कई मामलों में वांटेड हैं, उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.इसे भी पढे़ं:-रांचीः रंगदारी वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, काफी समय से था फरार


मांडर थाना क्षेत्र से कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले व्यक्ति से 8 और 19 जून को फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी शेख सफीनज को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर बरामद किया है. आरोपी शेख इससे पहले भी 4 बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details