रांची: कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी पुल के पास पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मिलकर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं मांडर थाना क्षेत्र से कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले व्यक्ति से रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.
रांची: उग्रवादियों के साथ मिलकर बाइक लूटने वाला 2 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी मांगने के मामले में 1 गिरफ्तार - रांची में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
रांची में पुलिस ने पीएलएफआई के साथ मिलकर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को दबोच लिया है. वहीं पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले से रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेख इससे पहले भी 4 बार जेल जा चुका है.
अपराधी गिरफ्तार
मांडर थाना क्षेत्र से कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले व्यक्ति से 8 और 19 जून को फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी शेख सफीनज को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर बरामद किया है. आरोपी शेख इससे पहले भी 4 बार जेल जा चुका है.