झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi, रांची में तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस जब्त - Ranchi Police Arrested Criminals

रांची पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को हथियार के साथ Ranchi Police Arrested Criminals किया है. दो अपराधियों से Pistol and cartridges seized किया गया है. इनमें से एक उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सदस्य भी है.

Three criminals arrested in Ranchi Pistol and cartridges seized
रांची

By

Published : Aug 23, 2022, 9:00 AM IST

रांचीः शहर और ग्रामीण इलाकों में अपराध को लेकर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. समय-समय पर इसको लेकर कार्रवाई भी हो रही है. सोमवार को रांची पुलिस को सफलता भी (criminals arrested in Ranchi) मिली. जिसमें विभिन्न इलाकों से तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (criminal arrested with weapon) करने में सफलता प्राप्त की है. ये अपराधी दुकान में लूटपाट और पेट्रोल पंप में लूट का आरोपी है और उनमें से एक नक्सली संगठन पीएलएफआई का सदस्य भी है.

इसे भी पढ़ें- रांची में चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान के साथ 11 अपराधी गिरफ्तार

चुटिया थाना क्षेत्र से अपराधी गिरफ्तारः राजधानी रांची की चुटिया थाना (chutiya police station) की पुलिस ने पिस्टल और दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिऱफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी जिला के इटकी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी है. चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के साथ बहु बाजार के पास बरनाबस तालाब के पास घूम रहा है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. तालाब के पास से अंदिप गोप नाम के युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान एक पिस्टल और दो कारतूस मिला है. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवक पेट्रोल पंप लूट का आरोपी है.

बरामद पिस्टल

पिछले दिनों जिला के इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव के पास भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया. इसमें पुलिस ने पहले सोनू गोप और प्रीतम साहू को गिरफ्तार कर बीते गुरुवार को जेल भेज दिया था. वहीं तीन आरोपी विजय उरांव, अंदीप गोप और लालू उरांव फरार था. वहीं बीते शुक्रवार को दो अपराधी विजय और लालू को भी चुटिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी गड़गांव और चचगुरा के निवासी हैं. इस छापेमारी में इटकी थाना की पुलिस, चुटिया थाना की पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम शामिल रहे. मामला 12 अगस्त की शाम सवा सात बजे चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप से पौने तीन लाख रुपये लूट लिया था. पुलिस ने बताया कि सोनू गोप लूट का मास्टर माइंड है, वह पंप में कार्यरत था. पंप से ही अपराधियों को मोबाइल से कोड वर्ड पर सूचना दे रहा था.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तारः हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र (Hindpiri police station) में एक अपराधी हथियार के साथ घूम रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले आरोपी का नाम मो शादाब है और वह पुरानी रांची के नूर नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात आरोपी शादाब अपने एक साथी मो. काला आसिफ के साथ हथियार लेकर हिंदपीढ़ी मोती मस्जिद इलाके में घूम रहा था. इसकी जानकारी हिंदपीढ़ी पुलिस को मिली. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर शादाब को धर दबोचा. वहीं काला आसिफ मौके से भाग निकला. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी शादाब के पास से एक देसी कट्टा के अलावा तीन गोली बरामद की है. पूछताछ में आरोपी शादाब ने पुलिस को बताया कि वह हिंदपीढ़ी इलाके में लूटपाट के मकसद से घूम रहा था. पूछताछ में आरोपी ने हथियार के विक्रेता का भी पुलिस का नाम बताया है. इधर, पुलिस फरार आरोपी काला आसिफ की तलाश में जुट गयी है, साथ ही उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जाच भी की जा रही है.

आरोपी शादाब

इसे भी पढ़ें- एक करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, बिजनेस के नाम पर पैसे लेकर हुआ था फरार

पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गिरफ्तारः रांची पुलिस ने खलारी के बाजारटांड़ स्थित दुकान में लूटपाट करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम गौतम यादव उर्फ गोल्डन यादव है और वह मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी गोल्डन पीएलएफआई का सदस्य भी है और वह कई मामले में जेल भी जा चुका है. आरोपी गोल्डन के खिलाफ मैक्लुस्कीगंज, चान्हो, अनगड़ा, और खलारी थाना में आर्म्स एक्ट, रंगदारी व हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने बताया कि बीते 21 अगस्त को अजय केसरी अपनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार गोल्डन व लखन यादव उनकी दुकान में पहुंचे, उनसे रंगदारी की मांग की. दुकानदान के इनकार करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए दुकान में रखे तीन हजार रुपए लूट कर ले गए. मामले की जानकारी मिलने पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details