मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया में एनटीपीसी के डैम के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एनटीपीसी के पावर सप्लाई करने वाली एक लाख 32 हजार के हाई फ्रिक्वेंसी तार के जरूरत से ज्यादा झुकने से करंंट की चपेट में आकर कई बच्चे झुलस गए.
ये भी पढ़ें-रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़
करंट की चपेट में आए 3 बच्चे
मामले में प्रथम दृष्टया एनटीपीसी की लापरवाही की बात सामने आ रही है. इस हाई फ्रिक्वेंसी तार की चपेट में आए एक बच्चे का बिजली से झुलसने का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है. जिसमें करंट की चपेट में आने के बाद बच्चा विधुत प्रवाह के प्रकोप से खुद को बचाने में बेबस नजर आ रहा है.
तीनों बच्चों की हालत बेहद गंभीर
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वातावरण में करंट प्रवाहित होने से बच्चा उसकी जद में आ गया है. इस हृदय विदारक घटना में तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं. जिन्हें गंभीर रूप में इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. जहां तीनों बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.