रांचीः राजधानी के बुंडू स्थित रांची-टाटा हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को कुचल दिया (road accident in ranchi). इस हादसे में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत (three children died) हो गई है. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पास के ही खाई में गिर गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी स्थिति गंभीर है.
Road Accident in Ranchi: रांची में तीन बच्चों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - रांची न्यूज
रांची के बुंडू में सड़क हादसा (road accident in ranchi) हुआ है. जिसमें तीन बच्चों की मौत(three children died) हो गई. हादसा बुंडू टोल प्लाजा के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बुंडू टोल प्लाजा के पास हुआ है. मौके पर बुंडू डीएसपी और थानेदार मौजूद हैं. वहीं स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं. हादसे में जिन तीन बच्चों की मौत (three children died) हुई है वह पास में ही गांव के रहने वाले थे. जिले के टाटा-रांची हाइवे एनएच 33 स्थित बुंडू थाना क्षेत्र के एदलहातु के पास मंगलवार को एक ट्रक रांची से टाटा की ओर जा रहा था. ट्रक ने 4 बच्चियों को पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें से तीन बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक बच्ची घायल हो गयी. घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.
सभी बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद अपने अपने घर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक बच्चों को टक्कर मारते हुए पलट गया. इधर मृतक के परिजन के साथ आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंचकर रोड को जाम कर दिया है. तीनों मृतकों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटी है.