रांचीः जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. बच्चे का जन्म पूरी तरह से नार्मल हुआ है.
रांची की CHC में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ - woman in CHC, Ranchi
रांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया. डॉ. प्रियंका के नेतृत्व में महिला का प्रसव कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
इसे भी पढ़ें-महिला ने दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में नवजात को दिया जन्म, स्टेशन मास्टर ने अस्पताल में कराया भर्ती
बेड़ो प्रखंड के रोगाडीह पतरा टोली गांव निवासी बिरसा उरांव की पत्नी होलिका तिग्गा को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. नार्मल डिलीवरी से सोमवार दोपहर 1:10 पर उसने पहले बच्चे को जन्म दिया. दूसरे बच्चे ने 1:15 और तीसरे बच्चे ने 1:18 पर जन्म दिया. डॉ प्रियंका ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. ढाई किलोग्राम वजन सामान्य माना जाता है, लेकिन इन बच्चों का वजन इससे कम है. लेकिन इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. गर्भ में जब एक से अधिक बच्चा होता है तो अक्सर बच्चों का वजन थोड़ा कम रहता है.