झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा घेराव का मामलाः रांची सांसद संजय सेठ समेत बीजेपी के तीन नेताओं ने किया सरेंडर - विधानसभा घेराव का मामला

रांची सांसद संजय सेठ समेत बीजेपी के तीन नेताओं ने रांची व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया है. झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज स्थल बनाने के विरोध में विधानसभा घेराव का मामला में पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था.

three-bjp-leaders-including-ranchi-mp-sanjay-seth-surrendered-in-ranchi-civil-court
रांची व्यवहार न्यायालय

By

Published : Feb 28, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 5:19 PM IST

रांचीः बीजेपी सांसद संजय सेठ और भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रांची सिविल कोर्ट के एमपी/एमएलए स्पेशल जज कोर्ट अनामिका किस्कू के कोर्ट में सरेंडर किया है. उनके साथ भाजपा नेत्री नीलम चौधरी और रेखा महतो ने भी सरेंडर किया है. झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज स्थल बनाने के विरोध में विधानसभा घेराव का मामला में पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था. झारखंड हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मंजूर होने के बाद दोनों नेताओं और दोनों नेत्रियों ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है. कोर्ट ने 25000 रुपये के दो मुचलकों के जमा करने पर सबों को जमानत दे दी है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में नमाज कक्ष! सड़क पर भाजपाः सीएम-स्पीकर का फूंका पुतला, एसेंबली में हनुमान मंदिर और सरना भवन बनाए सरकार



रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ सहित कई नेताओं ने विधानसभा में नमाज स्थल बनाए जाने के मुद्दे पर भाजपा के द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान हिंसा बढ़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न गैर जमानती धाराओं के तहत रांची सांसद संजय सिंह सहित 24 बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में प्रार्थी की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पैरवी की है. बीजेपी सांसद के साथ तीन नेताओं के रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत मिल गयी है.

जानकारी देते बीजेपी सांसद
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित के मुद्दे को लेकर झारखंड विधानसभा घेराव करने की के लिए रैली निकाली गयी थी. इस रैली के दौरान हिंसा हुई थी, जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग किया गया था. इसी मामले में बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले में इन नेताओं का सरेंडर के बाद जमानत हुआ है.
Last Updated : Feb 28, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details