रांची: झारखंड विधानसभा में सोमवार को एक विधेयक और दो संशोधन विधेयकों को मंजूरी मिली है. सरकार के द्वारा सदन के पटल पर झारखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021, झारखंड हरित ऊर्जा उपकर विधेयक 2021 और सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिबंध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण विनियमन) (झारखंड संशोधन) विधेयक 2021 को रखा गया, जिसपर चर्चा हुई और विरोध के बाद बहुमत से मंजूरी प्रदान कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, कृषि बिल और महंगाई पर चर्चा, भाजपा विधायकों का हंगामा
विधानसभा बजट सत्र के दौरान झारखंड हरित ऊर्जा उपकर विधेयक 2021 को ऊर्जा विभाग के प्रभारी मंत्री चंपाई सोरेन के ओर से रखा गया. इन विधेयकों के पेश होने के बाद सदन में विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों की आलोचना से सरकार घिरती हुई दिखी. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्यपाल के सिफारिश लेने के बाद ही सदन के पटल पर इस विधेयक को लाना चाहिए था, जो कहीं न कहीं सरकार से चूक हुई है.