झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक भी बरामद - bike thieves arrested in Ranchi

रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से दो बाइक भी बरामद किये हैं.

three-bike-thieves-arrested-in-ranchi
बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 10:18 PM IST

रांची: राजधानी के लोअर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी की घटना में बढ़ोतरी

हाल के दिनों में रांची में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. बाइक चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था. पुलिस लगातर चोरों की तलाश कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर लोअर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से दो बाइक भी बरामद किये हैं.

नशा करने के लिए चोरी करता है यह गिरोह

सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बाइक चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उसके पास से चोरी के दो बाइक भी बरामद किये गये हैं. यह गिरोह नशा करने के लिए चोरी करता है. सभी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details