रांची/राजकोट: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana) के सफल क्रियान्वयन के लिए झारखंड को तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. राजकोट में पीएम मोदी द्वारा 'इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022' (India Urban Housing Conclave 2022) कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने झारखंड को सम्मानित किया. राज्य को महिला सशक्तिकरण पहल के तहत हजारों महिलाओं को घर का स्वामित्व, रानी मिस्त्री और निर्माण क्षेत्र में महिलाओं को कार्य का अवसर, समुदाय उन्मुख परियोजना के तहत कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए बेहतर आवासीय परियोजना उपलब्ध कराने और योजना के प्रभावी व व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार दिया गया है.
इस कार्यक्रम में झारखंड की ओर से पुरस्कार ग्रहण नगरीय प्रशासन निदेशालय, झारखंड सरकार के निदेशक आदित्य कुमार आनंद, सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी, PMAY(U) के स्टेट टीम लीडर राजन कुमार एवं सीएलटीसी दीपक कुमार ने किया. डीएमए के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस कार्य में सहयोग के लिए निदेशालय और सभी नगर निकायों के अधिकारियों, पदाधिकारियों को बधाई दी.