झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड से दानापुर आए थे चोरी के 67 स्मार्ट फोन बेचने, तीन युवकों को पड़ गए लेने के देने - पटना क्राइम न्यूज़

पटना की दानापुर पुलिस (Danapur Police Caught Mobile Robbers) ने छापेमारी कर 8 लाख रुपये का स्मार्ट फोन जब्त करने के साथ ही 3 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों लुटेरे साहिबगंज झारखंड के रहने वाले हैं और चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के इरादे से दानापुर आए थे. पढ़िए पूरी खबर..

Three Arrested With 67 Smart Phones In Patna
Three Arrested With 67 Smart Phones In Patna

By

Published : Jan 29, 2022, 7:33 PM IST

पटना:दानापुर पुलिस ने 8 लाख रुपये का स्मार्ट फोन जब्त करने के साथ ही तीन लुटेरों (Three Arrested With 67 Smart Phones In Patna) को भी पकड़ा है. आंनद बाजार (Mobile Thief Gang In Anand Bazaar Patna ) से सभी शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी. तलाशी के दौरान 67 कीमती स्मार्ट फोन बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में 50 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद, बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मोबाइल लुटेरों के बारे में लीड मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अपनी योजना बनाई. पुलिस की टीम शनिवार को दानापुर के आनंद बाजार इलाके में रेड के लिए पहुंची थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में मोबाइल लुटेरे घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ लिया.

देखें पूरी खबर

पूछताछ में पुलिस को पकड़े गए लूटेरों ने बताया कि, एक का नाम गोपाल नोनिया है, दूसरे का नाम धीरज कुमार और तीसरे का शेख रमजान है. तीनो साहिबगंज झारखंड के रहने वाले हैं और मोबाइल लूटने का काम करते हैं. लुटेरों ने बताया कि, चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के लिए ये तीनों दानापुर आए थे.

दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि, दानापुर के आनंद बाजार में सूचना मिली थी कि, कुछ लोग बैग लेकर चोरी का मोबाइल बेचने का काम कर रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में इन के बैग से 67 चोरी के कीमती मोबाइल बरामद किए गए थे. लगभग 67 एंड्राइड मोबाइल इनके बैग से बरामद किए गए हैं. जब इसका सत्यापन किया गया तो, यह सारे मोबाइल लूटे गए मोबाइल निकले.

ये भी पढ़ें-रांची में पश्चिम बंगाल का चोर गिरोह सक्रिय, मोबाइल चोरी कर पहुंचा रहा है बांग्लादेश

पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है. क्या इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, पुलिस इस बात का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है. पुलिस इनके साथी के बारे में सघन पूछताछ भी कर रही है. मोबाइल लुटेरे तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details