रांची:गैंगवार में मारे गए कुख्यात अपराधी कालू लामा के भाई के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर के बेटे अजय कुमार सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने खुद को कालू लामा का भाई बताते हुए बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय सिंह से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
ये भी पढ़ें-कालू लामा हत्याकांड: लवकुश शर्मा सहित पांच पर FIR, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी चार टीम
टेक्निकल टीम के सहयोग से पकड़े गए अपराधीः 26 जुलाई को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने बरियातू थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में यह कहा गया था कि उन्हें फोन कर एक शख्स ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. फोन करने वाले ने खुद को गैंगवार में मारे गए कुख्यात अपराधी कालू लामा का भाई बताया था. मामला दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी ने सिटी एसपी की अगुवाई में एक टीम बनाई और अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया. टीम में बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ,सब इंस्पेक्टर आकाश भारद्वाज सहित बरियातू थाने के दूसरे पुलिसकर्मी शामिल थे.
मामले की तफ्तीश में जुटी टीम को यह जानकारी मिली की जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की डिमांड की गई है, उसका सिम कार्ड फर्जी फर्जी कागजातों के जरिये लिया गया है. जांच के दौरान सबसे पहले मनोरंजन पकड़ा गया. मनोरंजन ने ही जाली कागजातों के जरिये रंगदारी मांगने के लिए सिम खरीदा था. मनोरंजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में शामिल मुख्य साजिशकर्ता दीपक और अजय कुमार को भी बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
नया गैंग बना रहे थे अपराधीःरांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी अलग-अलग इलाकों में रंगदारी मांगने के लिए अपना एक छोटा सा गिरोह तैयार कर रहे थे. इस गैंग का मुखिया दीपक है. दीपक, अजय कुमार सिंह के यहां कुट्टी - भूसा सप्लाई करने के लिए अक्सर जाया करता था. अजय सिंह के ठाठ- बाट को देखकर उसने अपने दोनों दोस्तों अजय कुमार और मनोरंजन के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी.
रंगदारी मांगने के मामले गिरफ्तार अजय कुमार रांची में कार्यरत झारखंड पुलिस के दारोगा का बेटा है. पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किए गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. रंगदारी मामले में गिरफ्तार एक अपराधी मनोरंजन सिंह पूर्व में भी जालसाजी के केस में जेल जा चुका है. रांची के सिटी एसपी अंशुमान ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा एक महिला से भी रंगदारी की डिमांड की गई थी. इस मामले की भी जांच की जा रही है उस मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जाएगी.