बेड़ो, रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग के साथ भी उचित कार्रवाई की गई है.
रांचीः नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में तीन गिरफ्तार, आरोपियों में किशोर भी शामिल - रांची में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म में तीन गिरफ्तार
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक आरोपी नाबालिग है, जबकि बालिग आरोपियों के नाम बजरंग खलखो एवं सुनील खलखो बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज
राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के इलाके में 30 सितंबर को रात दस बजे शौच के लिए निकली नाबालिग छात्रा से गांव के ही एक लड़के ने दुष्कर्म किया. इससे पहले तीन लड़के उसे पकड़कर ले गए थे. इसमें दो आरोपी वयस्क और एक नाबालिग था. पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया है. साथ ही पीड़िता को चिकित्सीय जांच के बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया.पकड़े गए आरोपियों में से दो वयस्कों के नाम बजरंग खलखो एवं सुनील खलखो हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.