झारखंड

jharkhand

By

Published : May 7, 2023, 7:02 PM IST

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे इस्तेमाल, रांची पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो चोरी की गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसका उपयोग करते थे. पुलिस ने रांची में अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-May-2023/jhrncruralpcavbjhc10056_07052023172546_0705f_1683460546_1060.jpg
Accused Arrested For Using Fake Number In Ranchi

रांची: अगर आप भी वेबसाइटों के सहारे ऑनलाइन अपनी गाड़ी बिक्री करने या खरीदने के लिए पोस्ट डालते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगा कर वाहनों का गलत इस्तेमाल करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढे़ं-Crime News Ranchi: रातू रोड टैक्सी स्टैंड में हत्या, युवक का सिर कूचला हुआ शव बरामद

एसएसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए स्पेशल टीम गठित की थीः दरअसल, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कई लोग फर्जी नंबर प्लेट और गाड़ी के फर्जी कागजात बनाकर वाहनों का उपयोग कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसएसपी ने रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. इसके बाद पुलिस टीम ने मामले में अनुसंधान शुरू किया और सफलता हासिल की.

पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को दबोचाः पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित इस टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गाड़ी, फर्जी आरसी, फर्जी नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन और कई कागजात बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. वहीं गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

वेबसाइट्स से जानकारी चुराकर और वाहनों में फर्जी नंबर लगाते थेः गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो लोग OLX जैसे वेबसाइटों से आम आदमी की गाड़ी खरीदने और बेचने के लिए डाली गई जानकारियां चुराते थे और फिर उसी गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर और नंबर प्लेट लगाकर चोरी के वाहनों को चलाते थे. जिससे किसी को शक ना हो. गिरफ्तार आरोपियों में उरगुटू ठाकुरगांव निवासी वकील अंसारी, सिरांगो पिठोरिया निवासी आजाद अंसारीऔर पाली रातू निवासी आफताब आलम शामिल हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details