झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काम की खबरः वेटिंग टिकट वालों को नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति, रांची रेल मंडल ने जारी किए ये निर्देश - Rail travel ban on waiting tickets

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रांची रेल मंडल ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए है. पूर्णता वेटिंग टिकट के साथ स्टेशन में प्रवेश एवं यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

रेल मंडल
रेल मंडल

By

Published : May 6, 2021, 8:09 AM IST

रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेल यात्रियों को दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल ने निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत एक प्रोटोकॉल भी यात्रियों को दिया गया है. इसका पालन करना अनिवार्य किया गया है.

रांची रेल मंडल की ओर से यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत कहा गया है कि पूर्णता वेटिंग टिकट के साथ स्टेशन में प्रवेश एवं यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में नहीं शुरू हुआ 18+ वालों का टीकाकरण, मीडिया में चल रही खबरों को रामेश्वर उरांव ने बताया अफवाह

अनारक्षित टिकटों के साथ यात्री केवल उन ट्रेनों में ही यात्रा कर सकते हैं जिन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा की अनुमति होगी. यात्रियों से टिकट के साथ खानपान का शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था नहीं होगी, केवल खाने-पीने के पैक किए हुए सामान, पैक पीने का पानी, चाय कॉफी ट्रेनों में शुल्क के साथ उपलब्ध होगी.

यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

आईआरसीटीसी द्वारा ई कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ट्रेन के अंदर चादर, तकिया, कंबल एवं पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह स्वयं चादर, तकिया इत्यादि लेकर यात्रा करें. यात्रियों के लिए स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार होंगे.

स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान हुए अपने साथ सेनेटाइजर जरूर रखें.सभी यात्रियों को निर्देश दिया जाता है कि स्टेशन में प्रवेश एवं यात्रा के दौरान फेस मास्क /कवर पहनना अनिवार्य है. उल्लंघन करने पर यात्रियों से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य

सभी यात्रियों को स्टेशन पर एवं यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा. यात्रियों को गंतव्य राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वह अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details