रांचीः जिले के अंतर्गत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके मतदान कराया गया. रांची जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम में सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी.
डीसी और एसएसपी ने खुद रखी नजर
रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थें. कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी. इस बीच मारवाड़ी कॉलेज की बूथ में एक युवक अनावश्यक घुसता दिखा, तो डीसी ने बाहर करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद स्क्रीन पर बैठे कर्मियों ने वहां के पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया. इसी तरह स्क्रीन पर कैमरे का फोकस ठीक नहीं रहने पर भी उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया. पूरे दिन मतदान के दौरान वेबकास्टिंग से नजर रखी जा रही थी.
यह भी पढ़ें- शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान, 17 सीटों पर हुई 62.35% वोटिंग
टेट्रा वायरलेस भी घनघनाती रही
पुलिस की कंट्रोल रूम में भी पूरे दिन हलचल की स्थिति रही. वहां की सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. जबकि टेट्रा वायरलेस पूरे दिन घनघनाती रही. वरीय अधिकारी हर बूथ की सिलसिलेवार अपडेट लेते रहे. हर बूथ से पुलिस अधिकारी वहां की स्थिति की रिपोर्ट दे रहे थे. हर बूथ पर 15 स्टैटिक फोर्स, क्यूआरटी की मूवमेंट और गश्ती दल लगी थी. भीड़ जुटने और बहस की स्थिति होते ही पुलिसकर्मी पहल कर सुलझा रहे थे. पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुई और सभी बूथों पर इलाके के थाना प्रभारी और डीएसपी लगातार राउंड कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे थे. इससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.