रांची: श्रावण मास की तीसरी सोमवारी (third Monday of Sawan) को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका के बासुकीनाथ, राजधानी रांची की पहाड़ी मंदिर, खूंटी के आम्रेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है.
इसे भी पढ़ें- Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
देवघर बाबा मंदिर में लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर बाबा मंदिर (Deoghar Baba Mandir) में देश के कोने कोने से कांवरिया जुट रहे हैं. बिहार के सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर भक्त पहुंच रहे हैं. शहर की गली-गली में बोलबम का नारा गूंज रहा है. श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर में भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है.
पहाड़ी मंदिर में पूजाः झारखंड की राजधानी रांची में पहाड़ पर स्थित पहाड़ी मंदिर शिव भक्तों के लिए खास है. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर यहां भी भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. श्रावण मास में लाखों की संख्या में भक्त यहां आते हैं. शहर के बीचोंबीच स्थित इस मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए पूरे सावन माह भक्तों की भीड़ लगी रहती है. प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के लिए मंदिर का द्वार अहले सुबह ही खोल दिया जाता है.