पिठौरिया थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार, नौ दिन में लूट की तीसरी वारदात - रांची में लूट
रांची का पिठौरिया थाना क्षेत्र बाइकर्स लुटेरों की शरणस्थली बन गया है. यहां लगातार लुटेरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को बाइकर्स लुटेरों ने एक फाइनेंसकर्मी से 70 हजार रुपये लूट लिए.
![पिठौरिया थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार, नौ दिन में लूट की तीसरी वारदात Third incident of robbery in Pithoriya police station area ranchi in nine days loot from finance personnel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15077054-555-15077054-1650535896730.jpg)
पिठौरिया थाना क्षेत्र में बाइकर्स ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार
रांचीः पिठौरिया थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी है. यहां बाइकर्स लुटेरे लगातार फाइनेंसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को पिठौरिया थाना अंतर्गत ऊपरकोनकी पंचायत भवन के पास बाइकर्स लुटेरों ने फाइनेंसकर्मी अजहर अंसारी से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये लूट लिए. इस थाना क्षेत्र में महज नौ दिन में लूट की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले 12 अप्रैल को 42 हजार, 18 अप्रैल को 62 हजार और आज 70 हजार रुपये लूट की वारदात हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है.