रांची:नेपाल हाउस कैंपस में स्थित योजना भवन के तीसरे तल्ले पर आचानक आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
योजना भवन की तीसरी मंजिल पर लगी अचानक आग, विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक - रांची न्यूज
नेपाल हाउस कैंपस में स्थित योजना भवन के तीसरे तल्ले पर आचानक आग लग गई. झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग का कामकाज भी इसी तीसरे तल्ले में ही संचालित होता है. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसमें डिपार्टमेंट की कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई है.
महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक
नेपाल हाउस कैंपस में स्थित योजना भवन के तीसरे तल्ले पर एजुकेशन विभाग का ऑफिस है. झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग का कामकाज भी इसी तीसरे तल्ले में ही संचालित होता है. जानकारी के मुताबिक तीसरे तल में अचानक आग लग गई. हालांकि आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल पाया है. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई और टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया. अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों को करीब 3 घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. गौरतलब है कि इस अगलगी में डिपार्टमेंट के कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई है. हालांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई है.