झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक-इंटर परीक्षा: कदाचार मुक्त आयोजित हो रही है परीक्षाएं, दूसरे दिन की हुई समाप्ति - झारखंड में चल रहे मैट्रिक-इंटरमीडिएट के दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

झारखंड में चल रहे मैट्रिक-इंटरमीडिएट के दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गईं. बुधवार को निर्धारित समय पर दोनों परीक्षाएं आयोजित हुई.

मैट्रिक-इंटर परीक्षा: कदाचार मुक्त आयोजित हो रही है परीक्षाएं, दूसरे दिन की हुई समाप्ति
परीक्षार्थी

By

Published : Feb 12, 2020, 7:00 PM IST

रांचीः मैट्रिक-इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी. वहीं दूसरे दिन यानी कि बुधवार को निर्धारित समय पर दोनों परीक्षाएं आयोजित हुई. बुधवार को जहां मैट्रिक में वैकल्पिक विषय उर्दू, बांग्ला, उड़िया की परीक्षा आयोजित हुई तो वहीं इंटर आईएससी और आईकॉम के लिए हिंदी -ए, हिंदी-बी, मातृभाषा और इंग्लिश-ए की परीक्षाएं आयोजित की गई.

देखें पूरी खबर

11 से 28 फरवरी तक परीक्षा

गुरुवार को दसवीं की खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंचपरगानिया विषय पर परीक्षाएं आयोजित होगी. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी -ए, हिंदी-बी और मातृभाषा के साथ-साथ इंग्लिश-ए की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 11 फरवरी से 28 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. मैट्रिक में 11 फरवरी को यानी की पहले दिन 9:45 से 1:00 तक वाणिज्य और गृह विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित हुई. वहीं इंटरमीडिएट मे तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं 2 से 5:15 तक आयोजित की गई.

और पढ़ें- चतरा: जमीन विवाद के चलते घर में लगा दी आग, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कदाचार मुक्त परीक्षा

तमाम परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. समय पर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. वहीं तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखी. सीसीटीवी की निगरानी पर तमाम परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. गौरतलब है कि इस वर्ष मैट्रिक में जहां 3,87000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. तो वहीं इंटरमीडिएट में 2,34,363 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला प्रशासन की ओर से तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details