झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 60 हजार के सामान की चोरी, हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन के उल्लंघन पर FIR दर्ज - रांची में चोरी

लॉकडाउन में भी चोर सक्रिय हैं. राजधानी में शुक्रवार को चोरों ने एक धर को निशाना बनाकर करीब 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं, हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई.

Thieves stolen 60 thousand rupees
रांची में चोरों ने की 60 हजार की चोरी

By

Published : May 10, 2020, 8:03 AM IST

रांची: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान भी चोर सक्रिय है, लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बता दें कि पुंदाग ओपी क्षेत्र के अरगोड़ा पीपर टोली के गोविंद नगर स्थित दिनेश प्रसाद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने इलेक्ट्रीक वायरिंग के सारे सामान लेकर फरार हो गए.

घटना शुक्रवर देर रात की है. इस संबंध में दिनेश ने पुंदाग ओपी में शनिवार दोपहर केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामानों की कीमत करीब 60 हजार रुपये है. बता दें कि दिनेश प्रसाद के घर पर आठ मार्च को भी 60 लीटर पेंट की चोरी कर ली गई थी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. पुंदाग ओपी में केस दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. इधर, हिंदपीढ़ी में हुआ एफआईआर हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सात अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. इनमें सात नामजदों सहित 30 को आरोपी बनाया गया है. 23 अज्ञातों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156

वहीं, नामजदों में एक जमील खान अपनी छत पर भाजपा के विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ अनशन कर रहा था. अनशन समाप्त करने के बाद वह हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट सहित घर के बाहर जमावड़ा लगाए हुए थे. इसी आरोप में केस दर्ज किया गया है. दूसरा केस मक्का मस्जिद के समीप नेजाम नगर निवासी नवाब आलम खिलाफ दर्ज किया गया है. तीसरे केस में मालीटोली निवासी मो. अलतमश है. चौथे केस में सेंट्रल स्ट्रीट निवासी समीर अंसारी है. पांचवे केस में लाह फैक्ट्री रोड भट्ठी चौक निवासी मो. अरशद नामजद है. छठे केस में बड़ी मस्जिद के समीप का निवासी अब्दुल माजीद और सातवें केस में ग्वालाटोली निवासी मो. असलम पिता मो. इब्राहिम को नामजद आरोपी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details