रांची: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान भी चोर सक्रिय है, लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बता दें कि पुंदाग ओपी क्षेत्र के अरगोड़ा पीपर टोली के गोविंद नगर स्थित दिनेश प्रसाद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने इलेक्ट्रीक वायरिंग के सारे सामान लेकर फरार हो गए.
घटना शुक्रवर देर रात की है. इस संबंध में दिनेश ने पुंदाग ओपी में शनिवार दोपहर केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामानों की कीमत करीब 60 हजार रुपये है. बता दें कि दिनेश प्रसाद के घर पर आठ मार्च को भी 60 लीटर पेंट की चोरी कर ली गई थी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. पुंदाग ओपी में केस दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. इधर, हिंदपीढ़ी में हुआ एफआईआर हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सात अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. इनमें सात नामजदों सहित 30 को आरोपी बनाया गया है. 23 अज्ञातों की तलाश की जा रही है.