झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रमनवमी में उचक्के उड़ा ले गए 95 मोबाइल, सेल्फी का क्रेज पड़ा भारी - ranchi news

रामनवमी के जश्न में रांची के लोग डूबे हुए थे. वहीं चोर-उचक्के भी काफी सक्रिय थे. रामनवमी की खुमारी का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने कई लोगों के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ किए.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 31, 2023, 7:19 AM IST

रांचीः गुरुवार को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान रांची में उमड़े जनसैलाब का उचक्कों ने खूब फायदा उठाया. इस दौरान रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 95 से ज्यादा मोबाइल गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. शोभा यात्रा के दौरान सेल्फी का क्रेज कई लोगों पर भारी पड़ा. इसी का फायदा उठाकर उच्चकों ने मोबाइल गायब कर लिया. गुरुवार की देर रात तक रांची के कोतवाली, चुटिया, डोरंडा और डेली मार्केट में मोबाइल गायब होने के संबंध में आवेदन आते रहे.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, विदेश में बैठ कर फैला रहा दहशत

सेल्फी का क्रेज बनी वजहःरामनवमी के अवसर पर 3000 से ज्यादा पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात थे. लेकिन शोभायात्रा में ही कुछ स्नैचर शामिल हो गए थे. जिनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है. दूसरी तरफ शोभायात्रा में शामिल लोग अपने मोबाइल को लेकर बेहद लापरवाह थे और इसी का फायदा उच्चकों ने उठाया. सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज लोगों पर भारी पड़ा. शोभायात्रा में परंपरागत हथियारों के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी. इस दौरान मोबाइल को लोग सुरक्षित नहीं रख पा रहे थे और दूसरी तरफ मौका हाथ लगते ही उच्चकों ने मोबाइल गायब कर दिए.

तीन पहाड़ी और लोकल गैंग सक्रियःराजधानी रांची में साहिबगंज का तीन पहाड़ी गिरोह सबसे ज्यादा मोबाइल चोरी करता है. इस गिरोह में छोटे-छोटे बच्चों को शामिल किया गया है, जो पलक झपकते ही किसी के भी पॉकेट से मोबाइल गायब कर देते हैं. आशंका जताई जा रही है कि रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान यह गिरोह तो सक्रिय तो था ही साथ ही कुछ लोकल गिरोह भी भीड़ में शामिल होकर मोबाइल गायब करने में लगे हुए थे.

लाइन में लग कर देना पड़ा आवेदनःगुरुवार की देर रात तक अलग-अलग थानों में लोग लाइन में लगकर आवेदन देते हुए नजर आए. सबसे ज्यादा आवेदन मोबाइल चोरी होने को लेकर ही थानों में रिपोर्ट किए गए हैं. कुछ महिलाओं के पर्स भी इस दौरान गायब हुए हैं. इस संबंध में भी कई रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details