रांची: रातू इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों ने दो एटीएम से 55 लाख उड़ा लिए. रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया के हाजी चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 30 लाख गायब कर दिए. वहीं मखमन्द्रो बाजार स्थित पेटीएम के एटीएम से 24.94 लाख. अज्ञात अपराधियों के द्वारा पहले तो पैसे गायब किए गए और फिर दोनों एटीएम को आग के हवाले कर दिया गया.
दो एटीएम से अज्ञात चोरो ने 55 लाख उड़ाये, ATM को कर दिया आग के हवाले - Hindi news updates
रातू इलाके में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो एटीएम से 55 लाख गायब कर दिए. यही नहीं पैसे गायब करने के बाद दोनों एटीएम को उन्होंने आग के हवाले कर दिया. जानकारी मिलने के बाद रातू थाना पुलिस के होश उड़े हुए हैं.
![दो एटीएम से अज्ञात चोरो ने 55 लाख उड़ाये, ATM को कर दिया आग के हवाले Ranchi latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14316736-650-14316736-1643462543780.jpg)
ATM काट रूपए लेकर फरार हुए चोर
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: ATM में चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
रातू इलाके में सनसनी:जिस इलाके में इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है उस इलाके में अक्सर हाईवे पेट्रोल की गस्ती करते रहती है, इसके बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया। एक तो अपराधियों ने पैसे उड़ा है दूसरा बड़ा दुस्साहस दिखाते हुए दोनों एटीएम मशीन को भी जला डाला. अपराधियों ने जिन दो एटीएम को अपना निशाना बनाया है उनमें से किसी में भी गार्ड की तैनाती नहीं थी.
देखें वीडियो
Last Updated : Jan 29, 2022, 10:50 PM IST