रांची: राजधानी रांची की निगेहबानी करने वाले कैमरों की बैटरी गायब कर पुलिस को खुली चुनौती देने वाले अपराधी आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गए. सीसीटीवी की बैटरी गयाब कर कैमरे को ठप करने वालों को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैरान कर देने वाली बात यह कि कैमरे की देख-रेख करने वाली कंपनी के कर्मियों ने ही यह काम किया था.
रांची पुलिस की तीसरी आंख में बाधा डालने वाले गिरफ्तार, रक्षक ही बने थे भक्षक - CCTV battery stolen in Ranchi
राजधानी की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए सीसीटीवी की बैटरी चुरानेवाले पकड़े गए. यह उन्हीं लोगों ने किया था, जिनपर सीसीटीवी की देखरेख की जिम्मेवारी थी. पकड़े जाने के बाद चोरों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.
क्या है पूरा मामला:दअरसल, राजधानी रांची के चौक-चौराहों पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे की देख-रेख की जिम्मेवारी जिस कंपनी को दी गई है, उसी के कर्मियों ने बैटरी चोरी कर ली थी. मामला तब सामने आया जब शहर के छह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे ने काम करना बंद कर दिया. मामला सामने आने के बाद अरगोड़ा पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कर्मियों में रांची स्मार्ट सिटी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत आशीष कुमार सिंह और सुपरवाइजर आकिब खान शामिल है. आकिब भोपाल का रहने वाला है, जबकि आशीष सेल सिटी पुंदाग का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 18 बैटरी भी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया है.
छह स्थानों से 18 बैटरी की हुई थी चोरी:रांची के एसईसी कांप्लेक्स, धुर्वा गोलचक्कर, जेईडीसीएल, जेवीएम कार्यालय, सहजानंद चौक के पीछे कार्तिक उरांव चौक के पास एवं मुक्ति गैस एजेंसी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे ने काम करना बंद कर दिया था. कंपनी के लोगों ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि कैमरे में बैटरी ही नहीं है. इस संबंध में कंपनी की ओर से अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का उद्भेदन करने के लिए हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. गठित टीम ने मामले की जांच की और कई इलाकों के फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के इंजीनियर आशीष व सुपरवाईजर आकिब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष न सिर्फ अपना जुर्म स्वीकार किया, बल्कि उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए 18 बैटरी भी बरामद कर ली.
भोपाल में बैटरी बेचने की थी तैयारी: पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की बैटरी की कीमत काफी ज्यादा है. बैटरी चोरी करने के बाद उसे भोपाल में बेचने की तैयारी की थी. इसके लिए दोनों भोपाल भी जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.